ईरान इज़रायल युद्ध के दौरान रूस ईरान के साथ मजबूती से खड़ा रहा था. जबकि यूक्रेन युद्ध में खामनेई ने पुतिन को अपनी घातक मिसाइल और ड्रोन्स दिए थे. वहीं, अब रूस ने ईरान को अपना सबसे घातक लड़ाकू जेट सुखोई-29 जेट दिया है. ईरानी संसद की नेशनल सिक्योरिटी कमिटी के सदस्य अबोलफजल जोरेवंद ने यह जानकारी दी है. उनका कहना है कि सुखोई-29 के साथ साथ सुखोई-35 जेट भी ईरान पहुंचने वाले हैं.