ईरान इज़रायल युद्ध के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई के एक बेहद ही करीबी मौलाना अलीरेज़ा पनहियन ने अब एक ऐसी किताब पेश की है, जिसमें इज़रायल के विनाश की योजना को बताया गया है. इस किताब को ईरान के पवित्र कोम शहर में एक कार्यक्रम के दौरान ईरानियों के पेश किया गया.