Iran- Israel War: ईरान और इजरायल में छिड़ी जंग ने पूरी दुनिया को डर के साये में धकेल दिया है… तो वहीं इस हमले के बाद इजरायल ने पलटवार करने की चेतावनी जारी कि है… इस बीच ईरान का दावा चौकाने वाला है… ईरान ने इजरायल की धमकी पर कहा है कि…इजरायल हमला करता है तो हम तबाही मचा सकते है… ये अभी कुछ भी नहीं था…इसके साथ ईरान फोर्स का दावा है कि उसकी 90 फीसदी मिसाइले अपने निशाने पर गिरी हैं… और ईरान अपने मकसद में कामयाब हुआ है…तो वहीं चर्चा चल पड़ी है कि ईरान के दावे यदि सच्चाई है तो… फिर क्या इजरायल का आयरन डोम फेल हो गया है… ? यदि ईरान कि मिसाईल अपने निशाने पर गिरी हैं तो लोगों की मौत कैसे नहीं हुआ है… या फिर इजराल ने जो दावा किया है कि… उसने लगभग 90 फीसदी मिसाइलों को इंटसेप्ट कर दिया है… यदि ऐसा है तो कैसे… ? तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में ईरान ने कौन मिसाइल दागे थे…और इजरायल कैसे बचा इन मिसाइलों से… ?
