ईरान इज़रायल युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच अभी तक तनाव खत्म नहीं हुआ है, बल्कि एक नई लड़ाई का खतरा लगातार बरकरार है. दरअसल, ईरान के भीतर मोस्साद को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. ईरान ने नातंज परमाणु ठिकाने पर तैनात एक परमाणु इंजीनियर को फांसी पर लटका दिया है. हेंगो ऑर्गानाइजेशन फोर ह्यूमन राट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते ही इस इंजीनियर को ईरान के कोम शहर में फांसी दी गई है. इस इंजीनियर का नाम जवाद नइमी था, जो कोम शहर का रहने वाला था. नइमी एक विशेषज्ञ के तौर पर नतांज परमाणु ठिकाने पर काम कर रहा था. उसे कोम शहर की केंद्रीय जेल में 18 अक्तूबर 2025 को फांसी दी गई है. ये फांसी बिलकुल गुपचुप तरीके से दी गई ताकि किसी को इसकी भनक ना लगे.
