ईरान इज़रायल युद्ध के दौरान इज़रायल को रोजाना इंटरसेप्शन मिसाइलों पर करीब 20 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़े थे. अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी दि वॉल स्ट्रीट जनरल ने खुद अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की थी कि इज़रायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च करने पड़े हैं. इसके अलावा, एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि ईरानी मिसाइल हमलों से इज़रायल को करीब 40 करोड़ डॉलर की चोट पहुंच सकती है. 12 दिनों तक चले इस युद्ध में इज़रायल और उसके सहयोगियों ने ईरानी मिसाइल हमलों से बचने के लिए संयुक्त रूप से करीब 1 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च की थी. दरअसल, न्यूज़ एजेंसी दि ग्रेज़ोन ने अपनी पड़ताल में खुलासा किया है कि 13 जून 2025 को ईरान ने तेल अवीव पर सीधा मिसाइल हमला किया था. इस मिसाइल हमले में तेल अवीव में इज़रायल और अमेरिका का एक खुफिया सैन्य अड्डा तबाह हो गया.
