Iran Israel War: लखनऊ (Lucknow) के डालीगंज में रहने वाले कैलाश कुमार के बेटे अजय कुमार इस समय इजरायल में है 45 वर्षीय अजय कुमार दो महीने पहले सरकार की योजना के तहत शटरिंग का काम करने के लिए इजरायल पहुंचे हैं इजरायल और ईरान में चल रहे वॉर (Israel Iran War) को देखते हुए परिवार इस समय अपने बेटे की चिंता में हैं पिता कैलाश लगातार अपने बेटे का हालचाल फोन के माध्यम से लेते रहते हैं
