Iran Israel War: रॉयटर्स के मुताबिक लेबनान (lebanon) में ईरान के हिज्बुल्लाह (hezbollah) सहयोगियों के खिलाफ इजरायल (israel) के ऑपरेशन के जवाब में ईरान ने इजरायल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें (iran missile attack on israel) दागीं और इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ दर्दनाक जवाब देने की कसम खाई. तेल अवीव में ईरान के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जिसने भी हम पर हमला किया है, हम उसपर वापस हमला करेंगे.
Iran launched a major missile attack on Israel. Nearly 200 rockets were fired directly at Israel leading to loud explosions over Tel Aviv. This was Iran’s second strike on Israel after an earlier operation in April in response to a deadly Israeli air strike on the Iranian consulate in Damascus, Syria.