इजरायल-ईरान के बीच चल युद्ध भीषण होता जा रहा है. इस बीच दुनियाभार के देश 2 धड़ों में समर्थन कर रहे हैं. पहला धड़ा वो है जो इस वक्त ईरान को सपोर्ट कर रहा है. दूसरा धड़ा इजरायल और अमेरिका के साथ दिख रहा है. स्थिति किसी वर्ल्ड वॉर से कम नहीं है. ऐसे देशों के अंदर भी विपक्षी दलों की राय अलग है. जैसे भारत में कांग्रेस पार्टी का रुख क्या है इस पर भारत में इजरायली राजदूत रियुवेन अजार का बयान सामने आया है. जिसमें उनका कहना है कि उनकी नीतियां सभी दलों से बातचीत करने की है.