रूस, चीन और ईरान के संयुक्त राष्ट्र में स्थाई राजदूतों ने UN के महासचिव को एक चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में इन तीनों देशों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विचार-प्रक्रिया के खत्म होने की पुष्टि की है. यूएन महासचिव को भेजे अपनी चिट्ठी में रूस, चीन और ईरान के राजदूतों ने कहा है कि अक्तूबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 की सभी शर्तें समाप्त हो चुकी हैं, जिससे परमाणु मामले का चैप्टर अब बंद हो चुका है. आपको बता दें कि इसी प्रस्ताव ने 2015 में परमाणु डील की मंज़ूरी दी थी, जो उसी साल ईरान और कई देशों के बीच हुई थी. ईरान, रूस और चीन का कहना है कि 18 अक्तूबर 2025 को इस प्रस्ताव के खात्मे के साथ ही यूएनएसी के प्रस्ताव भी खत्म हो गए हैं, जिनके ज़रिए पश्चिमी देशों और इज़रायल के आरोपों की वजह से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पाबंदियां लगाई गई थीं.
