हमास के खिलाफ इजरायली जंग को एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। आईडीएफ ने हमास की कमर तोड़ दी है, लेकिन अभी तक इजरायली बंधकों की रिहाई का टारगेट पूरा नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी भी 100 से ज्यादा लोग हमास के बंधक ही हैं। अपने लोगों की रिहाई का इंतजार लोगों को है। इसी बीच, जब रविवार के दिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तो लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं करीब एक मिनट तक नेतन्याहू शांत रहे और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें कुछ भी नहीं बोलने दिया।