हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। इससे पहले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़ते दबाव के बीच रोहतक के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नरेंद्र बिजारनिया का भी ट्रांसफर कर दिया था। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले कुमार ने अपने नौ पन्नों के आखिरी नोट में कपूर, बिजारनिया और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस और आईएएस अधिकारियों पर जाति-आधारित उत्पीड़न का आरोप लगाया था।