Indian Premiere League के 2023 से 2027 के बीच खेले जाने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग live streaming हॉट स्टार hotstar के बजाए वूट (VOOT) पर होगी। अब IPL के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 Viacom- 18 को मिल चुके हैं। बता दें कि VOOT वायकॉम-18 का ही प्लेटफॉर्म है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील के बाद कंपनी अपने प्लान के रेट बढ़ा सकती है। VOOT फिलहाल 1 साल के सब्सक्रिप्शन
के लिए 299 रुपए चार्ज करता है।भारत की पॉपुलर वीडियो-ऑन-डिमांड और ओवर द टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक है। इस महीने के अंत में आयरलैंड Ireland में दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज T20 International Series के लिए चुनी गई भारतीय टीम Indian Team में अपना नाम नहीं देखने के बाद राहुल तेवतिया Rahul Tevatiya ने एक भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘उम्मीदें आहत हुईं हैं।’ उनके इस ट्वीट tweet ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। गुजरात टाइटंस के हरफनमौला खिलाड़ी का आईपीएल 2022 बहुत अच्छा रहा है। गुजरात टाइटंस ने अकेले उनके दम पर कम से कम एक-दो मैच जीते।हालांकि, चयनकर्ताओं ने काफी हद तक उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में रखने का फैसला किया जो वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं।
… और पढ़ें