Harbhajan Singh vs Inzamam Ul Haq Over Conversion: क्रिकेट वर्ल्डकप (ICC World Cup) से बुरी तरह हारकर बाहर हुई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) में सुधार के बजाए उस देश के पूर्व क्रिकेटर दूसरे देश को खिलाड़ियों के धर्म परिवर्तन (Religion Change) करवाने और उन्हें मुसलमान (Muslim) बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ताजा विवाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व चीफ सेलेक्टर इजमाम उल हक़ (Inzamam Ul Haq ) का है, जिन्होंने कहा है कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। इस बयान से नाराज भज्जी ने इंजी पर ‘सस्ता नशा’ लेने का इल्जाम मढ़ दिया है। इससे पहले भी शाहिद आफरीदी से लेकर अहमद शहज़ाद (Ahmed Shahzad) तक कई पाक क्रिकेटरों की धर्म परिवर्तन करवाने में दिलचस्पी सुर्खियां बन चुकी हैं।