Sixth International Yoga Day पर PM Narendra Modi ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है। कोरोना संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का My Life – My Yoga वीडियो ब्लॉगिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता है। अपना काम ठीक से करना भी योग है।