International Yoga Day: Kashmir पहुंचे PM Modi ने Yogasana कर लोगों को कैसे दिया ‘ध्यान का मंत्र’ ?

International Yoga Day: आज विश्व के कोने-कोने में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने श्रीनगर (Srinagar) स्थित डल झील (Dal Lake) के किनारे योगासन किया. साथ ही उन्होंने (pm modi yoga divas) सभी को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री (pm modi) ने अपने स्कूल के दिनों का ज़िक्र करते हुए सभी को ‘ध्यान का मंत्र’ दिया. | Yoga

Day 2024 | Yoga Divas

और पढ़ें