Lockdown के दौरान बंद रही Indian Railway की सर्विस भी धीरे-धीरे शुरू हो रही है.. हालांकि, रेग्यूलर ट्रेनों की आवाजाही 12 अगस्त तक बंद है लेकिन देश के कई हिस्सों में Special train चल रही है… इस बीच, रेलवे (IRCTC) ने अपने Private trains चलाने के प्रोजेक्ट पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है… जी हां, रेलवे देश में 109 ऐसे रूट्स तय किए हैं जहां पर प्राइवेट प्लेयर ट्रेनें चला सकेंगे…जानें पूरा प्लान