कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों रेलवे कुछ ही ट्रेने चला रही हैं… ताकि कोविड-19 पर नियत्रण किया जा सके…. अब जब सारी चीजे धीरे-धीरे खुल रही हैं तो….रेलवे ने एक बार फिर जल्द ही करीब 100 और यात्री ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा है….. इन ट्रेनों में अंतरराज्यीय और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाली ट्रेनें भी होंगी…….. सूत्रों के अनुसार…. रेलवे ने यह प्रस्ताव अभी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा हुआ है…. जैसे ही वहां से मंजूरी मिलती है वैसे ही…… रेलवे द्वारा इसका ऐलान कर दिया जाएगा….. ये सभी ट्रेनें ‘विशेष ट्रेनें’ कहलाएंगी…. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में कब से लॉकडाउन खुलने के बाद अब तक कितनी ट्रेने चलाई जा रही हैं…..