IRCTC पर 1 June से शुरू हो रही 200 Trains के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। रेल मंत्री Piyush Goyal के ऐलान के बाद Indian Railway ने 100 रेलगाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी, जो 1 June से चलेंगी। इनमें 17 जन शताब्दी, 5 दूरंतो और बाकी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें हैं। इस रिपोर्ट में हम इन ट्रेनों के रूट, किराए और बाकी तमाम नियमों से रूबरू होते हैं। Indian Railway 200 Non ac passenger train list.