Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि (sindhu jal samjhauta) क्या है जिसे पहलगाम हमले (pahalgam attack) के बाद भारत ने किया है निलंबित.22 अप्रैल 2025 ये वो तारीख है जब जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में बीते 25 साल में सबसे पहला आतंकी हमला (terror attack) हुआ…ना सिर्फ हमला हुआ बल्कि 28 मासूम पर्यटकों का सरेआम कत्लेआम कर दिया गया…ये सब तब हुआ जब भारत में अमेरिका के उपराष्ट्रपति मौजूद थे…आतंकियों ने अब तक की सबसे बड़ी हिमाकत की…पर्यटकों को निशाना उस वक्त बनाया गया जब देश के प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर थे.