भारत और पाकिस्तान के बीच जब हालिया संघर्ष हुआ तो उस दौरान, एक-दूसरे के हथियारों के अलावा, एक और चीज़ जिसकी तरफ कइयों का ध्यान गया, वो था ड्रोन का इस्तेमाल. मॉर्डन दुनिया और इसमें लड़ी जाने वाली जंगों में ड्रोन एक बेहद अहम उपकरण बन गया है. यही वजह है कि भारतीय सेना ने स्पेशल ड्रोन बटालियन तैयार करने का फ़ैसला किया है. ये बटालियन किस तरह काम करेगी और भारतीय सेना की ताक़त बढ़ाएगी.