[jwplayer dX6GMnzQ]
जम्मू-कश्मीर में रविवार को सेना पर हुए आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने मारे गए सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जाएगी और उन्हें सज़ा दी जाएगी। उरी में सेना पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हुए थे और 20 जवान घायल हुए थे। सेना ने चारों आतंकियों को मार गिराया था। नियंत्रण रेखा के पास इन चार आतंकियों ने सेना के बटालियन पर हमला किया था। इस हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायदा किया है कि हमला करने वाले दोषियों को सज़ा दी जाएगी। इस हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है िक इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक कार्रवाई पर चर्चा हो सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जो लोग ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा भुगतनी पड़ेगी। इससे पहले उरी हमले के मद्देनज़ार रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर श्रीनगर पहुंचे थे। उन्होंने ज़ख्मी जवानों से मुलाकात की थी और सेना को हमले के ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।