सात देशों में भारतीय दूतावास की वेबसाइट को हैक किया गया है। ये सात देश हैं इटली, स्विट्ज़रलैंड, दक्षिण अफ्रीका, लीबिया, मलावी, माली और रोमानिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हैक की गई वेबसाइट्स से एडमिनस, लॉगइन डिटेल्स, नाम, पासपोर्ट नंबर, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी संवेदनशील जानकारियां लीक हुई हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने खुद दूतावास की वेबसाइट हैक होने की बात को माना है। वहीं इस
बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि वह इस समस्या से अवगत हैं और इसे लेकर गंभीर हैं। इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने साउथ अफ्रीका के 161, स्विट्ज़रलैंड के 35, इटली के 145, लीबिया के 305, मलावी के 74 और रोमानिया के रहने वाले 42 भारतीयों के बारे में सूचनाएं लीक की हैं। हालांकि कहा जा रहा है िक इन लोगों का बहुत ज़्यादा डाटा लीक नहीं हुआ है। लेकिन इस बात को गंभीरता से लेने की ज़रूरत हैं कि इस तरह दूतावास की वेबसाइट का हैक होना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
… और पढ़ें