Internet Shutdowns: इंटरनेट बंद करने में लगातार पांचवें साल World में Top पर India!| Access Now

रिपोर्ट(report) के मुताबिक बीते साल 2022 में भारत में कुल 84 बार इंटरनेट शटडाउन (Internet Shutdowns) हुआ था। वैश्विक स्तर पर 58 प्रतिशत शटडाउन भारत में हुए थे। Internet Shutdowns दुनिया भर में इंटरनेट सेवा बंद करने के मामले में लगातार पांचवें साल भारत सबसे आगे हैं। इंटरनेट सर्विस(internet service) ठप होने को लेकर मंगलवार को जारी एक ग्लोबल रैंकिंग रिपोर्ट में भारत इस बार भी पहले स्थान पर रहा

है। इंटरनेट एडवोकेसी के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी एक्सेस नाउ और कीप इटऑन (Access Now and KeepItOn ) की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने विरोध-प्रदर्शनों, परीक्षा और चुनाव समेत कई और वजहों से इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया था।

और पढ़ें