शनिवार को भारत की सीमा में घुस रहे Pakistan Drone को भारत की सेना ने सीमा पर मार गिराया. ड्रोन Pakistan के Thakurpura post से आया था. इसे BSF ने मार गिराया. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी ड्रोन बंदूक-ग्रेनेड कैरी कर रहा था. ड्रोन के जरिए ये हथियार सीमा पार आतंकियों को पहुंचाए जा रहे थे. इसलिए कठुआ में इस ड्रोन को मार गिराया गया