Trump On India Pakistan War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के मई संघर्ष पर नया दावा किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने आठ जेट गिराए (पहले सात, अब एक छोड़ा हुआ भी जोड़ा)। ट्रंप बोले- दो परमाणु शक्तियों की जंग रोकने के लिए टैरिफ की धमकी दी, 24 घंटे में युद्ध सुलझा। व्हाइट हाउस, मियामी इवेंट और एपीईसी समिट में यही दोहराया। मई में पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से तनाव बढ़ा, 9-10 मई को सीजफायर। भारत ने खारिज किया: डीजीएमओ चैनल से द्विपक्षीय समझौता, कोई थर्ड पार्टी नहीं।
