S Jaishankar On China Spy Ship: एक चीनी जासूसी जहाज (Yuan Wang-5) के श्रीलंका में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हंबनटोटा बंदरगाह (Hambantota Port) पर लंगर डालने के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर (EAM S. Jaishankar) ने बुधवार को कहा कि भारत (India) अपने पड़ोस में किसी भी ऐसे घटनाक्रम की निगरानी करता है, जिसका उसकी सुरक्षा पर असर पड़ता है. चीन का मिसाइल और उपग्रह ट्रैकिंग पोत ‘युआन वांग 5’ (Yuan Wang-5) हंबनटोटा बंदरगाह पहुंचा है.