पाकिस्तान ने जब जब सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारत ने तुरंत जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। जिसका श्रेय भारतीय सेना को जाता है। इसी पर भारतीय सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत ने पड़ोसी मुल्क की नापाक करतूतों को लेकर कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा कई प्रभावी विकल्प हैं। आपको बता दें कि एक
इंटरव्यू में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की ओर से दो भारतीय सैनिकों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता करने को लेकर आर्मी चीफ ने कहा कि “पाकिस्तान का यह मानना है कि यह एक आसान युद्ध है जो उन्हें लाभांश दे रहा है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा भी हमारे पास और रास्ते हैं जो कि ज्यादा प्रभावी है। हमारी सेना बर्बरा नहीं है। हमें सिर इकट्ठा करने का शौक नहीं है क्योंकि वह एक सभ्य फौज है। हिज़बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन पर बात करते हुए रावत ने कहा कि हम इतजार करेंगे और देखेंगे कि पाकिस्तान वास्तव में उस लगाम लगाता है या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि आर्मी सिर्फ अपना काम कर रही है। हम शांति वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसे व्यक्ति से बात करूंगा जो मुझे आश्वस्त करे कि मेरे काफिले पर हमला नहीं किया जाएगा। जिस दिन ऐसा होगा, मैं खुद बातचीत करूंगा। बता दें कि 1 मई को पाकिस्तानी आर्मी ने एलओसी पार करते हुए भारतीय सीमा में 250 मीटर तक अंदर घुसकर आर्मी और बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी। जिसके बाद सेना ने इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को तबाह कर दिया था। ये वहीं चौकियां थी, जहां से आतंकी भारत में घुसपैठ करते थे।
… और पढ़ें