India China tension: भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित LAC पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है……..हालांकि तनाव को कम करने के लिये लगातार बैठक चल रही हैं….हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने…… चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी…. इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा हैं…. इस बीच खबर है कि पिछले 48 घंटे में ही चीन ने बड़ी संख्या में…… अपने सैनिकों को Finger-4 के पश्चिम में इकट्ठा किया है……. माना जा रहा है कि…… इसके जरिए चीन भारतीय सेना को मिलने वाले उन सभी फायदों को बेकार करना चाहता है….. जो पैंगोंग सो Pangong Tso के पास जवानों ने ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर हासिल किया है….. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में एलएसी पर चीन क्यों तैनात कर रहा है सेना……
