Ladakh border पर भारत और चीन के बीच कई हफ्ते से तनाव बढ़ रहा है, लेकिन इस बीच खबर मिली है कि दोनों देशों की सेनाएं कुछ पीछे हट गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की सेना करीब 2 किलोमीटर और भारतीय सेना अपनी जगह से एक किमी पीछे हटी है। बता दें कि गलवन घाटी (galwan valley) के फिंगर फोर इलाके में दोनों देशों की सैनिक कई हफ्ते से आमने-सामने डटे हुए हैं। इस बीच चीन ने कहा है कि भारत के साथ मौजूदा गतिरोध के समाधान के लिए किसी ‘‘तीसरे पक्ष’’ की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों देश बातचीत करके अपने मतभेदों को दूर कर सकते हैं।