15-16 जून की दरम्यानी रात लद्दाख की Galwan Ghati में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प (India China violent faceoff) हुई। इस घटना में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि चीन के भी 43 सैनिक मारे गए। लेकिन इस घटना से भारत और चीन के संबंध नए मोड़ पर पहुंच गए हैं। सभी मान रहे हैं कि अब दोनों देशों के संबंध पहले जैसे नहीं हो सकते। चलिए टाइमलाइन के जरिए हिंसक झड़प की पूरी डिटेल समझते हैं।
