India-China Army के बीच 1975 के बाद पहली बार हिंसक झड़प हुई है। जिसमें 45 साल बाद चीनी सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिक। बता दें कि Ladakh में काफी समय से जारी विवाद अब गहराता जा रहा है..सोमवार रात को Galwan Valley के पास दोनों देशों के सैनिकों (India-China Army) के बीच तनाव बढ़ गया, इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए…