India Canada Row: भारत-कनाडा के रिश्तों (India Canada Relations) में खटास खत्म होता नहीं दिख रहा है… पिछले दिनों यानी 14 अक्टूबर को ये बात और बिगड़ गई… जब कनाडा पुलिस (Canada Police) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए…इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे उच्च राजनयिकों को हटा (canada expelled indian diplomats) दिया है… कनाडा का आरोप है कि पिछले साल मारे गए खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Death) में भारतीय एजेंटों का हाथ है… लेकिन भारत सरकार ने इस पर नाराजगी जाहिर की है…और इसे बेबुनियाद आरोप बताया है…और कनाडा के इन आरोपों पर एक्शन लेते हुए उसके उच्च राजनयिकों को वापस कनाडा भेज दिया है… अब सवाल ये है कि… क्या ऐसा पहली बार हो रहा है… जब खालिस्तान (Khalistan) अलगाववादी नेताओं को लेकर ऐसा विवाद खड़ा हुआ है… को जवाब है नहीं…इस पहले भी इस तरह के विवाद हो चुके हैं…
