India Canada Row: अमेरिका और कनाडा ने भारत के खिलाफ खालिस्तान अलगाववादियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया। पिछले हफ्ते, वॉशिंगटन और ओटावा ने भारतीय अधिकारियों से कई दौर की बातचीत की। इसमें भारतीय अधिकारी पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को मारने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया। भारतीय सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और कनाडा ने “घात लगाकर हमला” किया, जिससे बैठकों का स्वरूप बदला। एक महत्वपूर्ण बैठक सिंगापुर में हुई, जिसमें कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रूइन, उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन और शीर्ष आरसीएमपी अधिकारी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से अपनी चिंताओं को साझा किया। अमेरिका ने भारत से गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी मांगी। भारतीय अधिकारियों ने जांच में शामिल होकर सभी आरोपों की गंभीरता से जाँच करने का आश्वासन दिया।
Over the last week or so, Washington and Ottawa are learnt to have had several rounds of discussions with their Indian counterparts which have detailed what they described as “credible information” on an Indian government official’s involvement in the transnational killings and plots to kill pro-Khalistan separatist figures in the US and Canada, The Indian Express has learnt. “It was an ambush by both Americans and Canadians,” a top official source told The Indian Express describing the nature of the meetings.