India Canada Row: Canada का Khalistan पर साजिश का आरोप, Trudeau के गंभीर आरोपों के बाद क्या बोला MEA?

India Canada Row: अमेरिका और कनाडा ने भारत के खिलाफ खालिस्तान अलगाववादियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया। पिछले हफ्ते, वॉशिंगटन और ओटावा ने भारतीय अधिकारियों से कई दौर की बातचीत की। इसमें भारतीय अधिकारी पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को मारने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया। भारतीय सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और कनाडा ने “घात लगाकर हमला”

किया, जिससे बैठकों का स्वरूप बदला। एक महत्वपूर्ण बैठक सिंगापुर में हुई, जिसमें कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रूइन, उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन और शीर्ष आरसीएमपी अधिकारी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से अपनी चिंताओं को साझा किया। अमेरिका ने भारत से गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी मांगी। भारतीय अधिकारियों ने जांच में शामिल होकर सभी आरोपों की गंभीरता से जाँच करने का आश्वासन दिया।

#indiacanadawar #indiacanada #indiacanadaconflict #justintrudeau

और पढ़ें