India Bangladesh Tensions: Bangladesh की Yunus सरकार को S Jaishankar की चेतावनी से बढ़ सकता है तनाव

India Bangladesh Tensions: जयशंकर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेताओं को सीधे लपेटे में लेते हुए उनके भारत विरोधी बयानबाज़ी को “बिल्कुल हास्यास्पद” करार दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार को यह तय करना होगा कि वह भारत से क्या चाहती है—**मित्रता या आरोपों की राजनीति?