INDIA Alliance: PM Modi के साथ तृणमूल नेता ममता बनर्जी की होगी मुलाकात

Election 2024: इंडिया एलायंस (india alliance) की बैठक में तृणमूल नेता ममता बनर्जी (mamata banerjee) की रणनीति में सबसे बड़ा बदलाव। अब तक, गठबंधन (india alliance) के नेता के रूप में तृणमूल की ओर से ममता बनर्जी (mamata banerjee) का नाम सामने आ रहा था। लेकिन गठबंधन की बैठक (opposition unity) में खुद तृणमूल नेता ने भारत गठबंधन के नेता के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) का

नाम प्रस्तावित किया. आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने फिर ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने भाषण की शुरुआत में ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी. उन्होंने कहा, ‘बात करने को कुछ नहीं है. पहले सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा करें’. दरअसल, वह शुरू से ही भाजपा विरोधी गठबंधन (opposition alliance) को राजनीतिक अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रही थीं, यह कहने की जरूरत नहीं है। आज भी वह उसी लिहाज से सकारात्मक भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी (rahul gandhi) को कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (congress) को पहले यूपी शासित दिल्ली और पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश में भी अखिलेश यादव से बात करनी चाहिए. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के संदर्भ में भी आईं. ममता (mamata banerjee) ने आज सुझाव दिया कि तृणमूल कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़कर पश्चिम बंगाल में लड़ने के लिए तैयार है। ममता यह भी जानना चाहती हैं कि कौन सी दो सीटें खाली होंगी इस पर कांग्रेस की स्थिति क्या है. उन्होंने यह भी कहा कि मेघालय में प्रतिशत के मामले में तृणमूल को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं. उन्होंने वहां एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ने की बात कही. ममता ने प्रस्ताव दिया है कि कांग्रेस को देशभर में तीन सौ सीटों पर लड़ना चाहिए.

और पढ़ें