Jharkhand News: झारखंड में मुख्यमंत्री (jharkhand new cm) को शपथ दिलाने में देरी पर विपक्ष (opposition unity) हमलावर है. इंडिया ब्लॉक (india alliance) के सहयोगी दलों के सांसदों ने शुक्रवार सुबह 11 बजे लोकसभा (lok sabha) में सबसे पहले इसी मसले को उठाया और विरोध जताया और लोकसभा (lok sabha live) से वॉकआउट किया. बता दें कि राजभवन ने गुरुवार रात ही JMM अलायंस (jmm alliance) के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन (champai soren) को शपथ लेने के लिए शुक्रवार को समय दे दिया था. सुबह JMM ने साफ कर दिया कि दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह (champai soren shapath grahan) होने जा रहा है.