Independence Day: भारत के इतिहास में 15 अगस्त 1947 (Independence Day History) का दिन बहुत ही अहम तारीख के तौर पर दर्ज है…. इस दिन भारत और भारतीयों को 200 साल लंबी ब्रिटिश गुलामी और उनके अत्याचारों से मुक्ति मिली थी….. देश को अंग्रेजों की दासतां से मुक्त कराने के लिए अनगिनत क्रांतिवीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. वहीं, कुछ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आखिरी सांस तक और कुछ ने आजादी मिलने तक बिना थके, बिना रुके, बिना झुके संघर्ष किया. आज हम 2024 में खड़े हैं… देश की आजादी का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) एक बार फिर हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.. भारत की आजादी के बारे कई सारे किस्से हैं..और कई सारी कहानिया… जिनके बारे में .. हम किताबों में जानते हैं.. या फिर 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे मौकों पर… तो बस इसी सिलसिले में जनसत्ता भी आपके के लिए 15 अगस्त से जुड़े कई सारे किस्से और कहानियां लेकर आया है.. इस वीडियो में हम जानेंगे.. कि आखिर Father of the nation कहे जाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi).. 15 अगस्त को कहां थे…