केंद्र सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर इन्कम टैक्स में बड़ा संशोधन प्रस्ताव संसद में पेश किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए संशोधन विधेयक में दिए गए प्रावधान के मुताबिक नोटबंदी लागू होने से पहले अपने खाते में जमा की गई अघोषित आय पर 50 परसेंट टैक्स, पेनल्टी और सरचार्ज लगेगा। वहीं नोटबंदी के बाद खाते में अघोषित आय जमा करने
वालों को टैक्स और पेनल्टी के रुप में तकरीबन 85 परसेंट जुर्माना लगेगा। बैंक खाते में 500 और 1000 रुपए की करंसी का इस्तेमाल करते हुए कालाधन जमा करवाने पर सरकार 30 परसेंट टैक्स और 10 परसेंट जुर्माना लगाएगी। यानि कि इस फॉर्मुले के तहत अब आपको 40 परसेंट टैक्स और पेनल्टी के रुप में देना होगा। इसके साथ इस ज़रिए घोषित की गई कुल रकम पर लगे 30 परसेंट टैक्स पर 33 परसेंट की दर से सरचार्ज भी लगेगा। वहीं नोटबंदी के बाद अघोषित आय का पता चलता है तो 75 परसेंट टैक्स और 10 परसेंट पेनल्टी लगेगी। इस सरचार्ज की रकम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा की जाएगी जिसका इस्तेमाल केंद्र सरकार गरीबों की तमाम कल्याण योजनाओं के लिए करेगी। साथ ही इस रकम का इस्तेमाल सिंचाई, हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, शौचालय, प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थय और आजीविका के प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा ताकि न्याय और बराबरी सुनिश्चित की जा सकती सके।
… और पढ़ें