Israel Palestine Hamas War : 7 अक्टूबर से शुरू हुआ हमास-इजरायल जंग (Israel Hamas War) खत्म होता नहीं दिख रहा है… एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल का दौरा कर… दुनियाभर में सियासी हलचल तेज कर दी है… तो वहीं हमास के साथ अब मिडिल ईस्ट का घातक आतंकी संगठन माने जाने वाला हिजबुल्लाह (Hezbollah) भी इजरायल पर डब्बल अटैक (hezbollah attack on israel) कर रहा है… हिजबुल्लाह के इस अटैक के बाद से इजरायल बैकफुट पर आ सकता है… तो वहीं दूसरी तरफ इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि… मिडिल ईस्ट के देश इजरायल (Israel) के खिलाफ एकजुट होकर अटैक कर सकते हैं… फिलहाल हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल की टेंशन बढ़ा दी है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन हैं हिजबुल्लाह ? और ये कितना खतरनाक है?