सुशांत सिंह राजपूत केसका रहस्य जानने के लिये हर एंगल से जांच की जा रही है….CBI जहां ताबड़तोड़ पूछताछ कर रही है….. वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय भी इस केस में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है….. इस तरह से देश की तीन सबसे बड़ी एजेसियां इसकी जांच कर रही हैं…. इस केस हर रोज कुछ नया खुलासा हो रहा है…. तो वहीं एनसीबी ने रिया (Rhea Chakraborty) के घर पर छापे मारी है…. इस दौरान सैमुअल मिरांडा के घर भी छापेमारी की गई है….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में एनसीबी नें क्या मारा है छापा….
