कल शाम करीब 7 बजे ओडिशा ट्रेन हादसे ने सभी की नींद उड़ा दी थी… हर तरफ अफरा तफरी मची थी शासन प्रशासन घटना की जानकारी लेने में जुटा था… लेकिन एक तस्वीर वो सामने आई जिसने थोड़ी आशा की किरण दिखाई… घायलों को खून देने के लिए अस्पताल के सामने लंबी लाइन लगी हुई है… ये तस्वीर सबको राहत देने वाली है….