Maharashtra Politics crisis : शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उनके समर्थक 50 विधायक, जिसमें 39 शिवसेना के बागी विधायक (Shiv Sena Rebel MLA) भी शामिल हैं गोवा के ताज कन्वेंशन सेंटर होटल से गोवा एयरपोर्ट के लिए निकले थे…. विधायकों का ये काफिला अब मुंबई पहुंच चुका है… विधायकों के लिए मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर 3 बड़ी लग्जरी बस मंगाई गई थीं.