London में Modi सरकार पर बरसे Rahul Gandhi, कहा- भारत में लोकतंत्र खत्म हुआ तो दुनिया का पतन होगा

राहुल गांधी(rahul gandhi) ने एक बार फिर लंदन(london) से मोदी सरकार(modi government) पर हमला बोला है… उन्होंने कहा है कि यदि भारत(india) का लोकतंत्र खतरे में आता है… तो दुनियाभर में लोकतंत्र का पतन हो जाएगा… उनके इस बयान पर राज्यसभा(rajya sabha) के डिप्टी चेयरमैन(deputy chairman) ने पलटवार किया है… और उन्होंने कहा है कि भारत(india) जैसा लोकतंत्र कही नहीं…