Corona Cases In India: देश कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है… इसके साथ ही मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है… करीब 4 महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस इन दिनों दर्ज किये जा रहे हैं (New Cases Of Coronavirus)… 15 जून को देश में 12 हजार 133 नए मामले सामने आए थे… इससे पहले 24 फरवरी को 13 हजार 166 नए मामले मिले थे… बीते 24 घंटों में 7 हजार 601 लोगों ने कोरोना को मात भी दी… वहीं, 11 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत भी हुई है…