Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव(rajasthan election) में जहां एक तरफ बीजेपी(BJP) में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे(vasundhara Raje) को वो जगह नहीं मिल पा रही है। राजे(vasundhara Raje) अपने करीबियों को टिकट भी दिलवा पाएंगी इसमें भी राजनीतिक(rajasthan politics) पंडितों को संदेह हो , जिसकी उन्हें दरकार थी तो वहीं दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत (cm ashok gehlot)ने उनके साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि राजे को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
