Baharampur Lok Sabha Election 2024: बहरमपुर सीट का अब मतलब अधीर रंजर चौधरी ही हो चुका है, क्योंकि 1999 से लेकर आज तक वो इस सीट से जीतते आए हैं। इस वक्त जो चर्चा है वो TMC के लोकसभा प्रत्याशियों के ऐलान की है और उसमें भी बहरमपुर सीट से TMC के उम्मीदवार यूसुफ पठान की, क्योंकि ये सीट अधीर रंजन चौधरी का किला मानी जाती है। जिसे ना TMC की लहर औऱ ना ही मोदी लहर तोड़ पाई है ऐसे में क्या पठान के आ जाने से चौधरी हार जाएंगे..? तो आइए बात करते हैं बहरमपुर में किसका चलता है सिक्का और कैसे मिलती है जीत…