Wrestlers पर Smriti Irani को क्या बोल गए इमरान प्रतापगढ़ी, Rahul के US दौरे पर Troll Army हुई एक्टिव?

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का कहना है कि मोदी को चुनाव हारना बर्दाश्त नहीं है, इसलिए वे अलग-अलग देशों के मंत्रियों से मिलने गए और नौटंकी की. वह बड़े बैल को भूल गए हैं लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि हम अपने वादे पूरे करेंगे।