Pakistan IMF Loan:पाकिस्तान की मुसीबत इन दिनों खत्म होती नहीं दिख रही है… एक तरफ देश में इमरान खान (imran khan) को लेकर सिविल वॉर (pakistan civil war( जैसी स्थिति बनी हुई है… तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इन दिनों गरीबी अपने चरम पर है… इस बीच IMF ने भी फंड देने इंकार किया है… और सीधे शब्दों में कहा है कि आपको यदि फंड चाहिए तो…आपको पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी PIA को बेचना होगा… ऐसे में पाकिस्तान PIA बेचने के लिए तैयार हो गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला…
