Indian Institute of Technology यानी IIT Delhi अक्सर अपने रिसर्च……., छात्र, और उन्हें मिलने वाले पैकेज को लेकर चर्चा में रहता हैं…. लेकिन इस बार आईआईटी दिल्ली एक ऐसे इश्तिहार को लेकर चर्चा में हैं…. जो सीधे तौर देश में बेरोजगारी से जोड़कर देखा जा रहा हैं….. जी हां…. आईआईटी दिल्ली ने कुत्ता संभालने (Dog Handler) के लिए एक वैकेंसी निकाली है….. जिसका इश्तिहार सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है….. कुछ लोग इसके मजे ले रहे हैं… तो वहीं कुछ लोग इसे देश में बढ़ती बेरोजगारी से जोड़कर देख रहे हैं….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में आखिर इस इश्तिहार में ऐसा क्या है….जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है…..