COVID-19:कोरोना के लक्षण या बिना लक्षण या कम लक्षणों वाले मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते हैं…. घर में कोरोना मरीज हो तो किन चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए यहां हम आपको बता रहे हैं…. इस रिपोर्ट में…. इस रिपोर्ट में जानिए कि जब घर पर कोरोना मरीज हो तो उन्हें और उनके परिवार को किन बातों का ख्याल रखना है — अपनी नियमित दिनचर्या बनाये रखें- संतुलित आहार अति आवशयक है- समय समय पर गुनगुना पानी, सूप हल्दी-दूध लेते रहें- नमकीन पानी या बीटाडीन के गरारे दिन में ३ बार करें- स्वयं में सकारात्मक विचार रखें